कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान
दांतारामगढ़ (सीकर), 27 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता के प्रांगण में आपणी मानवता सेवा संस्थान सीकर के द्वारा पीईईओ क्षेत्र के समस्त शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामसेवक, पटवारी, पत्रकार, सफाईकर्मियों को मास्क, ग्ल्वज, सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं को देकर कोविड-19 से जंग जीतने के लिए उत्साहित किया।
प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा को कोविड-19 टीम लीडर योद्धा के रूप में साफा पहना कर सम्मानित किया। आपणी मानवता सेवा संस्थान के श्रवण भामू, मुकेश भामू, रामनिवास भामू, राजेश चंदेलिया, मेघराज घासल, झाबर खोखर, ताराचंद सेवदा, लक्ष्मण भांवरिया, जेपी गुनांढू उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूरणमल जोरम, देवकीनंदन कुमावत, कुंदन कुमावत, पवन कुमार सोनी, लिखमाराम रोलन आदि कार्मिक उपस्थित थे।
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page: https://tinyurl.com/rn8fung
Youtube Channel: https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.in/
0 Comments