महेन्द्रगढ़
कोरोना महामारी के कारण चल रहे लाकडाऊन में जहां जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए अनेक संस्थाए आगे आ रही हैं वहीं बेजुबान जानवरों को भी चारा-पानी उपलब्ध करवाने के लिए अनेक सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं ।
इसी को देखते हुए पत्रकार विनीत पंसारी ने अपना जन्मदिन गौसेवा करके मनाया । उन्होंने स्थानीय मोदाश्रम के निकट गायों को हरी सब्जियां खिलाई ।
उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग अपना जन्मदिन होटलों, क्लबों में जाकर मनाते हैं और पैसों की नाजायज बर्बादी भी करते हैं । कोरोना लाकडाऊन काल में उन्होंने अपने जन्मदिन पर फालतू खर्च करने की बजाए बेजुबान जानवरों को हरी सब्जियां खिलाने के निर्णय लिया ।
गौसेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है । गौसेवा से मन को शांति अनुभव होती है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भी अपने व अपनों जन्मदिन पर कोई पुनीत कार्य करें ।
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page: https://tinyurl.com/rn8fung
Youtube Channel: https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.in/
0 Comments