गुरुग्राम :टीम अजेयभारत :सिद्धेस्वर स्कूल में मेवात मित्र मंडल और सेवा भारती ने ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में 117 लोगो ने स्वैच्छिक रक्दान के लिए अपना पंजीकरण करवाया तह लेकिन सिर्फ 100 लोग ही अपना रक्त दे पाए , इस शिविर के दौरान एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 100 यूनिट रक्त लिया,
इस शिविर में महिला रक्तदाताओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक गर्मी के बावजूद भी रक्तदाताओ में हौसला देखने को मिला ,मेवात मित्र मंडल के कर्मठ कार्यकर्ताओ जैसे मोहित, हरीश, सुभाष, दीपक ,कृष्ण और सेवा भारती के सचिन, राम सज्जन सिंह, सह सचिव संतोष कुमार शर्मा व उमेश जी का भरपूर योगदान रहा साथ में आज अपनी टीम की तरफ से व साथियो के साथ शिविर में रक्त दान किया।
इस मौके पर अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज अरुण सैनी जजपा हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम, सुमित मालिक भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रधान योगेश शर्मा, जतिन धनराज खत्री अध्यक्ष,मिशन क्राइम फ्री इंडिया व काफी संख्या में सेवाकर्ता मौजूद रहे
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page:
https://tinyurl.com/rn8fung
Youtube Channel : https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group : https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.in/
0 Comments