गुरूग्राम : डेरा सच्चा सौदा टीम गुरूग्राम की शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर फ़ोर्स ने लगभग 100 परिवारों को राशन, सब्जी व हैंड ग्लोव्स वितरण किया। ये काफी सालों से सेवा करते आ रहे है और इस कोरोना की महामारी में दिन रात सेवा दे रहे है। रविन्द्र जी ने बताया कि इस COVID 19 महामारी में हम सब लगभग 7000 परिवारों को राशन वितरण कर चुके है और जब तक सतगुरु हम से मानव सेवा करवाता रहेगा तब तक करते रहेंगे।
हमारे लिए नर सेवा नारायण सेवा है जब तक सांस है तब तक चलती रहेगी। पहले हर महीने 75 के करीब जरूरतमंद परिवारों की मदद करते आ रहे है इन परिवारों को हमारी टीम ने गोद ले रखे है। इस महामारी में सेवादार दिन रात काम कर रहे है। इस सेवा में सहयोग दे रहे है रविन्द्र इंसा,आशीष इंसा, अनु इंसा, दीवान इंसा, ममता इंसा, रजनी इंसा, आशा इंसा, मुकेश इंसा, जगदीश इंसा, बाला इंसा, अंजू इंसा, सुदेश इंसा, परवेश इंसा, विनोद इंसा, संदीप इंसा व मोहन मित्रा आदि सेवादार।
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page:
https://tinyurl.com/rn8fung
Youtube Channel : https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group : https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.in/
0 Comments