-अजेयभारत की खबर का हुआ तुरंत असर
गुरुग्राम : मामला है ट्विटर पर धर्मवीर हिंदुस्तानी नाम के एक यूजर ने पोस्ट की जिसमे उन्होंने एक कार की वीडियो डाली जिसकी नंबर प्लेट पर अहीर लिखा था और उक्त कार चालक तेज आवाज़ में वीआईपी सायरन बजाकर जैकबपुरा में लोगो को परेशान कर रहा है, इस ट्वीट को जब अजेयभारत की टीम ने देखा तो तुरंत ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया और उनको टैग करते हुए उचित कार्यवाही की मांग भी की.
जिस पर अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उक्त कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अपने मातहतों को बोलै और कुछ समय में ही उस कार का चालान जारी करवा दिया,
ज्ञात रहे की गुरुग्राम में इस तरह की हरकत कुछ लोगो के द्वारा करना कोई नयी बात नहीं है लेकिन जब तक जनता खुद जागरूक नहीं होगी इस तरह के आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगेगी.
डीसीपी ट्रैफिक चंद्रमोहन जबसे गुरुग्राम में आये है उनके बाद से सोशल मीडिया में इस तरह की खबरे आने पर तुरंत कार्यवाही की जाती है जिसके लिए टीम अजेयभारत धन्यवाद करती है गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का और अपने सजग पाठको का भी
Demo Pic
गुरुग्राम : मामला है ट्विटर पर धर्मवीर हिंदुस्तानी नाम के एक यूजर ने पोस्ट की जिसमे उन्होंने एक कार की वीडियो डाली जिसकी नंबर प्लेट पर अहीर लिखा था और उक्त कार चालक तेज आवाज़ में वीआईपी सायरन बजाकर जैकबपुरा में लोगो को परेशान कर रहा है, इस ट्वीट को जब अजेयभारत की टीम ने देखा तो तुरंत ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया और उनको टैग करते हुए उचित कार्यवाही की मांग भी की.
जिस पर अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उक्त कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अपने मातहतों को बोलै और कुछ समय में ही उस कार का चालान जारी करवा दिया,
ज्ञात रहे की गुरुग्राम में इस तरह की हरकत कुछ लोगो के द्वारा करना कोई नयी बात नहीं है लेकिन जब तक जनता खुद जागरूक नहीं होगी इस तरह के आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगेगी.
डीसीपी ट्रैफिक चंद्रमोहन जबसे गुरुग्राम में आये है उनके बाद से सोशल मीडिया में इस तरह की खबरे आने पर तुरंत कार्यवाही की जाती है जिसके लिए टीम अजेयभारत धन्यवाद करती है गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का और अपने सजग पाठको का भी
E-mail: ajeybharat9@gmail.com
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
Facebook Page: https://tinyurl.com/rn8fung
Youtube Channel: https://tinyurl.com/ydddvllg
Whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
Website: http://www.ajeybharat.in/
0 Comments