कौशल शर्मा, चूरू
एनएच 52 पर लोढ़सर गांव के पास की घटना।
सुजानगढ़ के नज़दीक ग्राम लोढसर के पास ट्रेलर व आल्टो कार की जबरदस्त भीड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। परिवार के लोग लाडनू से कार द्वारा झुंझुनू के चिंचड़ोली गांव जा रहे थे। लेकिन एनएच 52 पर सामने से आ रहे ट्रेलर से दुर्घटना हो गई, हादसे में एक महिला सहित दो पुरुषों ने मौके पर तोड़ा दम व एक पांच वर्षीय बच्ची सहित मां ने सुजानगढ अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत होने से इलाके में शोक की लहर छा गई है।
0 Comments