अजय कुमार विद्यार्थी: डीग /पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अचानक आज डीग पहुंचे जहां उन्होंने डीग शहर के नया बस स्टैंड , गणेश मंदिर चौक ,लक्ष्मण मंदिर , नई सड़क ,पुराना बस स्टैंड ,सहित विभिन्न इलाकों का पुलिस अधिकारियों के साथ दौरा किया ।इसके बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग के कठैेरा गॉव पहुचकर कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में की गई व्यवस्थाओं की हकीकत की जानकारी ली और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
दौरे के पश्चात प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जनता अब कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है। यह समझने लगी है ।
उन्होंने कहा कि कठैरा में बिजली की डीपी को सही करने और कठैरा में आयुर्वेदिक औषधालय में चिकित्सक उपलब्ध कराने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों व जिला कलेक्टर को निर्देश प्रदान कर दिए हैं ।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा दिशा निर्देशों का पालन करें ।
तभी इस महामारी से बचा जा सकेगा उन्होंने लोगो से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है सरकार पूरी तरह सतर्क व सजग है।
इस दौरान उन्होंने कठैरा में पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति की बारे में जानकारी ली ।
0 Comments