निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि तौसीफ निकिता का धर्म बदलवा कर, उसे शादी करने का दबाव बनाता था | साल 2018 में तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था |लेकिन तौसीफ के राजनैतिक रसूख की वजह से समझौता करने के लिए परिवार पर दबाव बनाया गया था | उन्होंने बताया कि तौसीफ के दादा पूर्व विधायक है |तौसीफ के दादा के भाई पूर्व मंत्री हैं |पिता वकील हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं| तौसीफ के चाचा नूंह से कांग्रेस के एमएलए हैं| निकिता के पिता ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है|
0 Comments