गुरुग्राम :आज समाजसेविका अनु यादव एवं सपना सेहरावत की अध्यक्षता में गरुग्राम डाकखाने चोक से पुलिस कमीश्नर ऑफिस तक सामाजिक कार्यकर्ताओ व महिलाओं ने पैदल मार्च निकाला व गरुग्राम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज प्रदेश में जगह जगह महिलाओं के साथ हो घटनाओं पर व बल्लभगढ़ में बेटी निकिता की गोली मारकर हत्या के विरुद्ध ये मार्च निकाला गया।
इस मौके पर मिशन क्राइम फ्री के अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री।
शिवसेना प्रमुख गौतम सैनी।शिवसेना युवा अध्यक्ष राकेश हुकमा का पोता व काफी संख्या में समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments