भारत आत्मनिर्भर आइडल अवार्ड 2021 हुआ लॉन्च ,जल्द किया जाएगा लोगो को सम्मानि - यूथ आईकन टिंकू कुमार वर्मा
आज गुरुद्रोणाचार्य की भूमि साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर -9 स्थित सामुदायिक भवन में भारत आत्मनिर्भर आईडल अवार्ड का शुभारंभ समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) की राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर मिसेज इंडिया पूजा यादव की अध्यक्षता में किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानव एवं पशु कल्याण संस्थान तथा देश विदेश में अग्रसर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत द्वारा किया गया ।
समारोह में पत्रकार बंधुओं से प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यूथ आईकन टिंकू कुमार वर्मा ने बताया कि
इस कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु भारत मे चल रही महामारी से उबर कर जिन लोगो ने अपनी पहचान बनायी है, उन्हे एक प्लेटफार्म देना तथा सभी लोगो को अपने काम व पहचान को बढ़ाने एवं अधिक सफ़लता हासिल करने पर विचार विमर्श करना होगा ।
यह कार्यक्रम अन्य लोगो के लिए भो मिसाल बनेगा, जो इस महामारी कि वजह से विफ़ल हो गए है, मगर इन आइडल को देखकर उनमे भी नया जोश भर देगा।
इस शुभारंभ समारोह मे
युवा शक्ति संगठन भारत की राष्ट्रीय ब्रान्ड एम्बेसडर मिसेज इंडिया पूजा यादव ,राष्ट्रीय मानव एवं पशु कल्याण संस्थान के युवा तथा यू मेड अस फ़ाऊन्डेशन के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सलूजा, सुबेदार मेजर किशन कुमार अहुजा जी, श्रीमती रश्मि शर्मा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कांग्रेस, श्रीमती सोनिया जी, श्री अंकित सैनी जी समाजसेवी गुरुग्राम, पारस बख्शी समाजसेवी, मुकेश कुमार राष्ट्रीय महासचिव युवा शक्ति संगठन भारत एव पंकज कुमार कार्यकर्ता ने भाग लिया,
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु यू मेड अस फ़ाऊन्डेशन, महतो किचन केयर तथा सीएसजी टेक्नोलोजीस भी साथ जुड़ चुकी हैं
युवा शक्ति संगठन भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय यूथ आईकन टिन्कू कुमार वर्मा जी ने बताया कि यह आयोजन केवल शुभारंभ समारोह है, इसके भव्य आयोजन की सूचना जल्द ही दी जायेगी ,इस कार्यक्रम का पहला सत्र गुरुग्राम मे ही आयोजित होगा, बाकि जैसे - जैसे जिन शहरों से अधिक लोग जुड़ेंगे, हम वहा भी आयोजन की नीति बनाएंगे।
मिसेज इंडिया पूजा यादव जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, कि इस कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी लोग उन लोगो के लिए उदाहरण बनेंगे को जो इस महामारी की वजह से हार मान चुके थे।
राष्ट्रीय मानव एवं पशु कल्याण संस्थान के युवा तथा यू मेड अस फ़ाऊन्डेशन के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सलूजा
जी ने बताया कि जो भी व्यक्ति एवं संस्था इस कार्यक्रम मे भाग लेना चाहे वह हमारे फ़ेसबुक पेज़ से या गूगल फ़ार्म से अपनी नामांकन दे सकते हैं, हमारी कोर कमेटी भरे गये नामांकन मे से सही भारत आत्मनिर्भर आइडल का निर्णय लेगी।
0 Comments