डीग के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी : विश्वेंद्र सिंह
अजय विद्यार्थी
डीग ।पूर्व कैबिनेट मंत्री डीग - कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग पहुँच कर श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरूण सभागार में आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि
के रुप में भाग लिया तथा हिन्दी पुस्तकालय समिति में डीग नगर पालिका नवनिर्वाचित पदाधिकारियों नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ,मनोहर लाल शर्मा ,श्रीमती गीता कोली ,जगदीश यादव ,गजानंद पचौरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी ।
उन्होंने कहा की डीग वासियों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रतिनिधित्व कर लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए जिससे डीग की जनता विकास के मायने ठीक से समझ से सकें ।
इस मौके पर कस्बेवासियों ने हिन्दी पुस्तकालय के सामने सड़क पर बने डिवाइडर से आये दिन लग रहे जाम की समस्या से विधायक विश्वेंद्र सिंह को अवगत कराया ।
जिस पर विधायक ने तुरंत डिवाइडर को हटवाने के लिऐ मौके पर ही डीग नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा को निर्देश दिए ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा उप जिला कलेक्टर हेमन्त कुमार , लुपिन फाउंडेशन के निदेशक सीताराम गुप्ता , तहसीलदार अशोक शाह , मान सिंह यादव मौजूद रहे ।
0 Comments