महेन्द्रगढ़ : 18 फरवरी / प्रमोद बेवल
श्री ओमसांईराम इंटरनैशनल स्कूल व बचपन प्ले स्कूल महेन्द्रगढ़ में एक मार्च से 45 दिनों तक एक निःशुल्क स्पेशल क्रैशकोर्स चलाया जाएगा ।
स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि यह कोर्स उन बच्चों के लिए चलाया जाएगा जिनकी पढ़ाई का नुकसान कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल नहीं लगने की वजह से हुआ था । यह कोर्स कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा सातवीं तक के बच्चों के लिये निःशुल्क शुरु किया जाएगा । लिखाई सुधारने के लिए भी अलग से कक्षाएं लगाई जायेगी । अन्य स्कूल के बच्चे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस क्रैशकोर्स का लाभ उठा सकते हैं ।
0 Comments