मिशन क्राइम फ्री इंडिया व शिवसेना गरुग्राम ने सौंपा गरुग्राम पुलिस आयुक्त के नाम ज्ञापन।
गुरुग्राम।टीम। अजेयभारत।आज मिशन क्राइम फ्री इंडिया संस्था व शिवसेना जिला गरुग्राम ने गरुग्राम पुलिस आयुक्त के नाम डी सी ऑफिस में डीसीपी दीपक सहारण जी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे गोशाला मार्किट बस स्टैंड गरुग्राम के दुकानदारों ने संस्था के पदाधिकारियों से गुहार लगाई थी कि यहां पर 25 से 30 लड़कियाँ जो कि बाहर से आई हुई है।
उन लड़कियों ने यहाँ पर रोजाना का अपना डेरा बनाया हुआ है व यहां खड़े होकर असमाजिक तत्व के कार्य करती है।
लोगो को अपने जाल में फसाकर उनके साथ गलत किस्म के कार्य करती है।
वहाँ काफी दुकानदारों ने उन्हें रोकने का व वहां से हटाने का प्रयास किया तो वह उन दुकानदारों के साथ मारपीट करती है और उनको झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देती है। इसी से परेशान हो सभी दुकानदारों ने मिलकर मिशन क्राइम फ्री इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री। व शिवसेना गरुग्राम के प्रदेश प्रवक्ता ऋतुराज अग्रवाल और जिला प्रमुख *गौतम सैनी से संपर्क किया व इस मामले में कार्यवाही करवाने की मांग की।
आज सभी पदाधिकारियों व दुकानदारों में मिलकर डीसीपी साहब को ज्ञापन दिया व डीसीपी साहब ने पूरा आश्वासन दिया कि इन लड़कियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और पता लगाया जाएगा इनके पीछे कोई गिरोह का हाथ तो नही।
इस मौके पर शिवसेना के युवा जिला अध्यक्ष राकेश हुकमा का पोता, रंजीत कुमार, तरुण कथूरिया, व अन्य साथी मौजूद रहे।
0 Comments