सप्तम झांसी रंग महोत्सव की तैयारियां कर रहे हैं कलाकार -
झाँसी। टीम अजेयभारत। सिद्धेश्वर नगर आईटीआई स्थित बुन्देलखण्ड नाट्य कला केंद्र तीन दिवसीय सप्तम झांसी रंग महोत्सव एवं स्टूडियो थिएटर के भव्य उद्घाटन होगा, बुंदेलखंड झांसी में कलात्मक रंग वातावरण निर्मित करते हुए स्वास्थ्य पारिवारिक मनोरंजन प्रदान करने अपनी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सामाजिक चेतना जागृत करने कलाओं के सामाजिक सरोकारिता का बोध करने के साथ नवीन कलाओं व कला प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड नाट्य कला केंद्र समिति द्वारा बुंदेलखंड में " सप्तम झाँसी रंग महोत्सव 2021" का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नाट्य मंचन , रंग संवाद, रंग परिचर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, इस आयोजन से स्थानीय रंग कर्मियों व रंग दर्शकों को उत्कृष्ट नाट्य प्रदर्शनों को देखने का शुभ अवसर प्राप्त होगा तथा साथ ही कला धर्मियो को नए कलाओं को समझने व सीखने का मौका भी मिलेगा ।
इस नाट्य समारोह में स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा चुंकि नाट्य कला केंद्र द्वारा आयोजित पूर्व के सभी नाट्य समारोह बिना किसी की आर्थिक सहयोग से किए गए थे जिसे सभी झांसी दर्शकों द्वारा सराहा गया !
रंगकर्म की निरंतरता व उसके व्यापक पैमाने पर फैलाव के लिए यह फेस्टिवल अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगा,
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में,
श्री गिरजा शंकर जी
(वरिष्ठ पत्रकार एवं कला समीक्षक भोपाल )
नाट्य समारोह कार्यक्रम विवरण
समय 12:00 बजे - स्टूडियो थिएटर का उद्घाटन, पूजन एवं हवन समारोह
दोपहर 2:00 बजे व्याख्यान एवं परिचय सत्र श्री गिरिजा शंकर द्वारा
26/03/2021
शाम 6:00 बजे नाट्य प्रस्तुति
नाटक- महावीर चरितम
(भाषा- संस्कृत)
लेखक - भवभूति
निर्देशन डॉ हिमांशु द्विवेदी
सहनिर्देशन -डॉक्टर कृपांशु द्विवेदी
27/03/21
शाम 6:00 बजे
नाटक - इंद्रजाल (कहानी)
लेखन - जयशंकर प्रसाद
निर्देशन डॉ कृपांशु द्विवेदी
28/03/21
नाटक -कंजूस
लेखन - मोलियर
रुपांतरण -हज़रत आवारा
निर्देशन - डा हिमांशु द्विवेदी
सह निर्देशन डॉ कृपांशु द्विवेदी
नाट्य कला केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले कलाकारों को सम्मान प्रदान किया जाएगा!
कार्यक्रम का संयोजन आयोजन डॉ कृपांशु द्विवेदी द्वारा किया गया मार्गदर्शन डॉ हिमांशु द्विवेदी का रहेगा!
भाग लेने वाले कलाकारों में, कुशल श्रीवास्तव, हिमांशु दुवे, , श्रेया पुरवार,आदित्यश्रीवास्तव, हर्ष गुप्ता,तेजस सिहं,निकिता वंशकर, सौरभ आजाद, अशवनि शर्मा, तेजसव सिंह परिहार,राघवेन्द्र सिहं पुनीत, दीक्षा दांतरे, चैतन्य गुप्ता, नवल किशोर यादव, धीरज सेन, ऐकांश उपाध्याय आदि कुशल श्रीवास्तवकार रहेंगे!
0 Comments